CM मोहन यादव आज कब, कहां जाएंगे सीएम डॉ. मोहन... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-07-04 02:45:27
CM मोहन यादव आज कब, कहां जाएंगे
सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल जाएंगे। जहां प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप के लिए राशि जारी करेंगे। 11.45 बजे स्टेट हैंगर जाएंगे। जहां से दोपहर 12.45 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 1.20 बजे एयरपोर्ट से सिंगरौली के हेलीपैड सरई (वि.स. देवसर) पहुंचेंगे। जहां महिला सशक्तिकरण एवं आदिवासी गौरव सम्मेलन में शामिल होंगे। अस्पताल का भी भूमिपूजन करेंगे।
CM कोतमा भी जाएंगे
मुख्यमंत्री 3.45 बजे हेलीपेड सरई से अनूपपुर के कोतमा जाएंगे। यहां अमृत हरित महाअभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। अनूपपुर में NEET व JEE की कोचिंग का लोकार्पण करेंगे। अमरकंटक में राम सेतु ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। शाम 7.15 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
