इंदौर में 7 कोरोना मरीज मिले इंदौर में कोरोना... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-06-28 02:40:29
इंदौर में 7 कोरोना मरीज मिले
इंदौर में कोरोना के मरीजों में फिर तेजी से इजाफा हुआ है। 24 घंटों में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी इंदौर निवासी हैं। नए सभी मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भोपाल लैब भेजे जा रहे हैं। नए 7 मरीजों सहित इस साल अब तक 176 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 8 बाहर के हैं। अब तक 131 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अभी एक्टिव केसों की संख्या 36 है।
