PCC चीफ जीतू पटवारी का दौरा कांग्रेस प्रदेश... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-06-24 03:00:31
PCC चीफ जीतू पटवारी का दौरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को सागर-छतरपुर और निवाड़ी दौरे पर रहेंगे। वे सागर के देवरी में मृतक ओमकार अहिरवार के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे। छतरपुर के सुमेंडी गांव में घायल हरिराम पाल के परिवारजनों से भी भेंट करेंगे और घटना की जानकारी लेंगे। छतरपुर के कुम्हार टोली गांव में मृतक पंकज प्रजापति के परिवार से भी मिलेंगे।
