एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खाया देवास में... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-06-24 02:52:03
एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खाया
देवास में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। आदिवासी परिवार ने जहर खा लिया। दंपती और बेटी की मौत हो गई। एक बेटी की हालत गंभीर है। मामला जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के धोपघटा गांव का है। 21 जून की रात को गांव के भिलाला समाज के एक परिवार के 4 सदस्य राधेश्याम (50), पत्नी रंगु बाई (48) और दो बेटियां आशा (23) और रेखा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सभी को गंभीर हालत में इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। राधेश्याम, पत्नी रंगु बाई और बेटी आशा की मौत हो गई। रेखा की हालत गंभीर है।
