राजा रघुवंशी हत्याकांड में 7वां आरोपी... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-06-23 06:19:54
राजा रघुवंशी हत्याकांड में 7वां आरोपी गिरफ्तार
Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने 7वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। अशोकनगर के शाढ़ौरा से हिरासत में लिया गया लवीर पुत्र सटरू अहिरवार (30) इंदौर की उस बिल्डिंग में चौकीदार था, जिसमें सोनम राजा रघुवंशी की हत्या के बाद ठहरी थी। शिलांग पुलिस (Shillong police) सोमवार सुबह शाढ़ौरा के मदागन गांव निवासी बल्ला उर्फ बलवीर अहिरवार को इंदौर लाकर पूछताछ कर रही है।
