राजा रघुवंशी हत्याकांड: 6वां आरोपी शिलाम जेम्स... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-06-22 11:00:18
राजा रघुवंशी हत्याकांड: 6वां आरोपी शिलाम जेम्स गिरफ्तार
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी शिलॉन्ग पुलिस ने इंदौर के हीराबाग कॉलोनी, देवास नाका से एक और आरोपी शिलाम जेम्स को गिरफ्तार किया है। उस पर सबूत छिपाने और फ्लैट से नकदी और पिस्टल से भरा बैग गायब करने का आरोप है। फिलहाल, पुलिस उसे पूछताछ कर रही है।
