सायाजी होटल की फर्जी वेबसाइट से 61,000 की ठगीइंदौर... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-06-22 10:57:01
सायाजी होटल की फर्जी वेबसाइट से 61,000 की ठगी
इंदौर में सायाजी होटल की फर्जी वेबसाइट से 61,000 की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। विक्रम चौधरी ने पुलिस को बताया कि 3 जून को उसने मालिक पंकज शाह की ओर से रूम चेंजिंग के लिए होटल को ईमेल किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने गूगल पर होटल की वेबसाइट सर्च की। जिसमें दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो खुद को होटल मैनेजर बताने वाले अभिषेक शर्मा नामक शख्स ने उन्हें बुकिंग की प्रक्रिया में उलझाकर 61,000 की धोखाधड़ी कर ली।
