पोड़ी-सतना मार्ग पर भीषण एक्सीडेंट, शख्स की मौत ... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-06-22 07:31:29
पोड़ी-सतना मार्ग पर भीषण एक्सीडेंट, शख्स की मौत
मध्य प्रदेश के सतना जिले में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में पतौरा निवासी देवकरण तिवारी उर्फ बबलू पिता सीता तिवारी (52) की मौत हो गई। वह पोड़ी सतना मार्ग पर पैदल चल रहे थे, तभी मझगमा (बंगला बस्ती) गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पोड़ी चौकी प्रभारी अनिल तिवारी ने शव पोस्टमार्टम हेतु नागौद भिजवाया है।
