सोनम और राज को दो दिन की पुलिस रिमांड इंदौर के... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-06-20 02:44:16
सोनम और राज को दो दिन की पुलिस रिमांड
इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। तीन आरोपियों- विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने सोनम को इंदौर से उत्तर प्रदेश छोड़ने गए टैक्सी ड्राइवर से भी एक घंटे पूछताछ की। संभावना है कि शिलॉन्ग एसआईटी शुक्रवार को भी इंदौर में रुक सकती है।
