बिजली कंपनी: परीक्षा में सफल युवाओं का दस्तावेज... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें- एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-06-18 14:03:50
बिजली कंपनी: परीक्षा में सफल युवाओं का दस्तावेज परीक्षण 23 से
मध्य प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों, पॉवर मैनेजमेंट कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी और जनरेशन कंपनी के तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के 1974 पदों के लिए सफल उम्मीदवारों के दस्तावेज परीक्षण 23 जून से होंगे। उन्हें सूचना भेज दी गई है। उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर रीजनल मुख्यालयों और कंपनी मुख्यालयों पर 23 जून से 15 जुलाई तक दी गई तारीख पर दस्तावेज परीक्षण के लिए पहुंचना होगा। दस्तावेजों के परीक्षण के बाद नियुक्ति पत्र एवं पदस्थी के बारे में कार्रवाई की जाना है।
