छात्रावास के खाने में मिला खनखजूरा, 13 बच्चे... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें- एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-06-17 12:36:20
छात्रावास के खाने में मिला खनखजूरा, 13 बच्चे बीमार
रीवा। छात्रावास के खाने में खनखजूरा मिलने से 13 बच्चे बीमार हो गए। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ ट्राइबल के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई है। सतना के प्रभारी डीईओ रीवा पहुंचकर खाने का सैंपलिंग कराई।
