पचमढ़ी: नर्मदापुरम ASP और SI कमल किशोर पर... ... मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें- एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-06-16 10:45:10
पचमढ़ी: नर्मदापुरम ASP और SI कमल किशोर पर एक्शन
नर्मदापुरम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा और सागर के उप निरीक्षक कमल किशोर मौर्य को पचमढ़ी में आयोजित भाजपा सांसद विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग में अनुशासनहीनता भारी पड़ गई। गृह विभाग ने दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईजी कार्यालय अटैच किया है।
