भोपाल में गिफ्ट सिटी की तर्ज पर बनेगी मॉडल... ... मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें- एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-06-16 03:12:22
भोपाल में गिफ्ट सिटी की तर्ज पर बनेगी मॉडल सिटी
भोपाल को दिल्ली की एयरो सिटी, मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और गांधीनगर की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने का रोडमैप तैयार किया गया है। यह प्रोजेक्ट न केवल बिजनेस और कमर्शियल हब होगा, बल्कि इसमें आवासीय सुविधा और आधुनिक टाउनशिप के सभी तत्व शामिल होंगे।
