रामेश्वर शर्मा का कांग्रेस पर हमला, बोले- न 'राम'... ... मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें- एक क्लिक में पढ़ें

रामेश्वर शर्मा का कांग्रेस पर हमला, बोले- न 'राम' बचेगा, न 'लक्ष्मण'

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के निष्कासन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब पूरी तरह सोनिया गांधी परिवार की गुलाम बन चुकी है, जिसमें न तो ‘राम’ बचेगा, न ‘लक्ष्मण’।

शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में सत्य बोलने की हिम्मत नहीं है और पार्टी आंतरिक कलह से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अपने परिवार को आगे बढ़ाने में व्यस्त हैं।

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर पर कांग्रेस की आलोचना पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में कभी प्रशिक्षण होता ही नहीं। भाजपा राष्ट्रवाद और सेवा के मूल्यों का प्रशिक्षण देती है।

फारूक अब्दुल्ला के पीएम मोदी की तारीफ करने का हवाला देते हुए शर्मा ने कहा कि अब तो विपक्षी नेता भी पीएम मोदी और सेना की सराहना कर रहे हैं। कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरूरत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story