सतना जिले के नक्शा विहीन राजस्व ग्रामों का मुद्दा... ... सौ करोड़ की सौगात या सियासी संग्राम? जानें पल-पल की अपडेट्स

सतना जिले के नक्शा विहीन राजस्व ग्रामों का मुद्दा उठाया

भाजपा विधायक विक्रम सिंह ने सतना जिले के नक्शा विहीन राजस्व ग्राम का मामला उठाया। इसमें जवाब मिला कि 214 गांव अभी नक्शा विहीन हैं। 126 गांव को डिजिटाइज्ड किया गया है और 118 के ऊपर भी कार्रवाई हो रही है। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द इसका निराकरण करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story