सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित

मंत्री विजय शाह को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण संबंधी समिति के लिए सदस्यों के निर्वाचन का प्रस्ताव करना था। लेकिन कांग्रेस विधायकों ने सदन में उनकी मौजूदगी का विरोध कर दिया। इसके चलते प्रस्ताव नहीं रखा जा सका।

इसके बाद मंत्री कृष्णा गौर ने पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति के लिए सदस्यों के निर्वाचन का प्रस्ताव रखा। फिर डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2025-26 के पहले अनुपूरक बजट को सदन में रखा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस पर 30 जुलाई को 2 घंटे चर्चा होगी। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही लंच ब्रेक के लिए स्थगित कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story