भोपाल में आज से हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान

By - हरिभूमि |2025-08-09 04:25:45
भोपाल में 9 से 12 अगस्त 2025 तक हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न स्थानों से तिरंगा रैलियां निकाली जाएंगी। इन रैलियों के साथ मानव श्रृंखला का भी आयोजन होगा। 14 अगस्त 2025 को कोलार में सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा होगी, जिसमें 40,000 से अधिक छोटे-बड़े वाहन शामिल होंगे। यह अभियान देशभक्ति, स्वच्छता और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
