मिलावटखोरों पर शिकंजा, भोपाल में 6 जगह सैम्पलिंग

By - हरिभूमि |2025-08-08 09:31:07
मिलावटखोरों पर शिकंजा, भोपाल में 6 जगह सैम्पलिंग
भोपाल: त्योहारी सीजन में खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने की मुहिम तेज की। भोपाल के प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडारों से दूध से बनी मिठाइयों, मावा और पनीर के नमूने लिए गए। गोविंदपुरा, शाहजहांनाबाद और करोंद सहित 6 स्थानों पर छापेमारी की गई। नमूने जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।
