MP विधानसभा में स्टाम्प ड्यूटी चार गुना बढ़ाने पर हंगामा, कांग्रेस ने बताया जनविरोधी

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में भारतीय स्टाम्प (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक 2025 को लेकर शुक्रवार को तीखी बहस हुई। इस विधेयक के तहत स्टाम्प ड्यूटी में चार गुना तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव है, जिसमें सामान्य शपथ पत्र के शुल्क को 50 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये, और किरायानामा शुल्क को 500 से 2000 रुपये करने का प्रावधान है।

विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने इस कदम को गरीब और मध्यम वर्ग के खिलाफ बताते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार राजस्व बढ़ाने के नाम पर आम आदमी पर बोझ डाल रही है।

वहीं, सरकारी पक्ष का तर्क है कि यह संशोधन राजस्व वृद्धि और प्रशासनिक प्रक्रिया सुधारने के लिए आवश्यक है। फिलहाल विधेयक पर अंतिम निर्णय लंबित है, लेकिन इस पर राजनीतिक गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story