तहसीलदारों की हड़ताल: तहसील दफ्तरों में आज से काम... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-08-06 03:53:10
तहसीलदारों की हड़ताल: तहसील दफ्तरों में आज से काम न करने का ऐलान
भोपाल। मध्य प्रदेश के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसएलआर और एएसएलआर में न्यायिक और गैर न्यायायिक काम बंटवारे को लेकर भारी आक्रोश है। सरकार के इस फैसले के विरोध में आज बुधवार से वह कलमबंद हड़ताल करेंगे। बुधवार से 1100 से अधिक अफसरों तहसीलों में तो बैठेंगे, लेकिन काम नहीं करेंगे। हालांकि, आपदा से जुड़े कामों को करेंगे। मंगलवार को प्रदेश सहित राजधानी में मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ से जुड़े अफसरों ने अपर कलेक्टर भूपेंद्र गोयल को ज्ञापन सौंपा।
