इग्नू में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 अगस्त तक... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

इग्नू में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 अगस्त तक बढ़ाई
भोपाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा और 6 माह के प्रमाण-पत्र समेत 330 से अधिक कोर्सेस में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है। विद्यार्थी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जुलाई सत्र में द्वितीय वर्ष अथवा सेमेस्टर में पुन: प्रवेश की अंतिम तिथि भी 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। सभी पाठ्यक्रमों की जानकारी कॉमन प्रॉस्पेक्टस जुलाई 2025 में उपलब्ध है। इग्नू की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. उमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि जनजातीय बहुल क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए टॉक शो और साक्षात्कार किए जाएंगे। जनजातीय कार्य विभाग ने इसके लिए पत्र जारी किया है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा से जोड़ना है। क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इग्नू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्नातक स्तर पर बहु-विषयक दृष्टिकोण के साथ नवीन कार्यक्रम शुरू किए हैं।
