नर्मदापुरम: स्कूल बस पोल से भिड़ी, कई छात्र... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-08-05 08:58:56
नर्मदापुरम: स्कूल बस पोल से भिड़ी, कई छात्र घायल
नर्मदापुरम जिले के रोहना गांव में स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। मंगलवार सुबह 9:30 बजे महाराणा प्रताप हायर सेकेंडरी की बस नर्मदापुरम-हरदा स्टेट हाईवे पर कार को बचाने के प्रयास में सड़क से नीचे उतरते हुए पेड़ और बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में 8 छात्र और एक टीचर घायल हुए हैं। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में साहिल पटेल, अंशिका, काशिक चौरे, कार्तिका, रागिनी, आरुषि बरखने और शिक्षिका शिवानी चौरे को गंभीर चोट आई हैं। 5 बच्चों को फ्रैक्चर हुआ है, 3 को सामान्य चोटें आई हैं।
