भोपाल में कॉलेज संचालक के घर पर चला बुलडोजर ... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-07-31 10:41:58
भोपाल में कॉलेज संचालक के घर पर चला बुलडोजर
भोपाल के कोलार इलाके में स्थित ग्राम बंजारी में एक्स्टॉल कॉलेज के संचालक ज्ञानेंद्र भटनागर के एक पर घर नगर निगम की टीम ने बुलडोजर चला दिया। गेट बाउंड्रीवॉल को भी तोड़ दिया गया। ज्ञानेंद्र ने इस पूरी कार्रवाई को अवैधानिक और गुंडों के इशारे पर कब्जे की मंशा से किया जाने वाला बताया है।
