ड्रग्स तस्करी केस में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई

By - हरिभूमि |2025-07-30 07:03:52
ड्रग्स तस्करी केस में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई
भोपाल। राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी के मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। आनंद नगर के पास कोकता इलाके में नगर निगम ने शरीक मछली के घर का अवैध निर्माण तोड़ दिया। यह संपत्ति शरीक मछली के परिवार की सामूहिक संपत्ति थी, जिसमें अवैध रूप से निर्मित हिस्से को चिन्हित कर तोड़ा गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब ड्रग्स तस्करी में लिप्त यासीन मछली की गिरफ्तारी के बाद इस परिवार के अन्य सदस्यों पर भी नशीले पदार्थों की तस्करी और युवतियों के वीडियो बनाने जैसे संगीन आरोप सामने आए। नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
