CM मोहन यादव का बाढ़ प्रभावित इलाकों को लेकर बड़ा बयान

भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी और फिलहाल आर्मी की जरूरत नहीं है। एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीमें तेजी से राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से वायुसेना का विमान भेजा जा रहा है ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके। अब तक लगभग 3000 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी ऐलान किया कि जो लोग बाढ़ प्रभावितों की मदद कर रहे हैं, उन्हें 15 अगस्त के मौके पर राज्य सरकार सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जो लोग मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं, उनकी सराहना जरूरी है।

मुख्यमंत्री की ओर से यह कदम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को लेकर राज्य सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story