कांग्रेस प्रत्येक विधानसभा में चलाएगी डोर टू डोर कैंपेन

By - हरिभूमि |2025-08-30 16:40:26
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दो दिवसीय मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी रहे। आयोजन जिला पुनरीक्षण प्रभारी एवं विधानसभा मतदाता पुनरीक्षण प्रभारी के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी चौधरी ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण केवल तकनीकी कार्य नहीं बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का अभियान है। हर सही मतदाता का नाम सूची में होना चाहिए और किसी भी प्रकार की वोट चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस लगातार मतदाता सूची के सत्यापन और पुनरीक्षण कार्य में जुटी है।
कार्यक्रम में बताया गया कि किस तरह से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर कैम्पेन चलाया जाएगा। मतदाता सूची को पारदर्शी और शुद्ध बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
