एमपी में भारी बारिश: ओंकारेश्वर डैम के गेट खुले, ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी

By - हरिभूमि |2025-08-30 15:41:41
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। नर्मदा के कछार में बारिश के कारण खंडवा के इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डैम के गेट खोल दिए गए हैं। मौसम विभाग ने बड़वानी, धार के लिए ऑरेंज अलर्ट और बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, देवास, मंदसौर, नीमच, छिंदवाड़ा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज में गरज-चमक के साथ बौछार की संभावना है। जिला प्रशासन अलर्ट पर है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
