पन्ना में फिर चमकी किस्मत: किसान को मिला 10 लाख का हीरा

By - हरिभूमि |2025-08-30 15:38:37
मध्य प्रदेश के पन्ना में एक बार फिर धरती ने अपनी चमक बिखेरी। युवा किसान अभिलाष और उनके तीन साथियों, राजेश मजूमदार और दिलीप कुमार मिस्त्री, को जरुआपुर की निजी खदान से 4.90 कैरेट का जेम्स क्वालिटी हीरा मिला। इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है। उन्होंने यह हीरा जिला हीरा कार्यालय में जमा कर दिया, जो आगामी नीलामी में बिकेगा।
अभिलाष ने बताया कि नीलामी से मिलने वाली राशि का उपयोग वे खदान कार्य और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में करेंगे। पन्ना की धरती ने फिर साबित किया कि यह रंक को राजा बना सकती है।
