‘स्वदेशी से स्वाबलंबन’ संगोष्ठी, मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि

By - हरिभूमि |2025-08-30 04:44:12
भोपाल, 30 अगस्त 2025: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में ‘स्वदेशी से स्वाबलंबन’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया, जिससे प्रदेश में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को गति मिले। उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ की अवधारणा मध्यप्रदेश को तकनीकी और औद्योगिक नवाचार का केंद्र बनाएगी। संगोष्ठी में उद्यमियों, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।
