भोपाल: बाघ के अंगों की तस्करी करने वाला सरगना बृजमोहन गिरफ्तार

By - हरिभूमि |2025-08-30 04:30:32
स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (STSF) ने भोपाल में वन्यजीव तस्करी के अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना बृजमोहन मोगिया (निवासी शिवपुरी) को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 4 जुलाई को गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे 225 वन्यजीवों की हड्डियां बरामद हुई थीं।
पूछताछ में पता चला कि बृजमोहन गिरोह का मास्टरमाइंड था और फरार था। मुखबिर की सूचना पर शिवपुरी की STSF और वनमंडल की संयुक्त टीम ने ग्राम खरई खेरोना बस स्टैंड से बृजमोहन को पकड़ा। रिमांड पर पूछताछ में तस्करी नेटवर्क और अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पहले पकड़े गए आरोपी
- दौजी भील (राजस्थान)
- सुनीता भील (राजस्थान)
- बनीराम मोगिया (नरवर, शिवपुरी)
- नरेश उर्फ कुल्लू (कोलारस, शिवपुरी)
- राजाराम मोगिया (टोंक, राजस्थान)
- सौजीराम मोगिया (नरवर, शिवपुरी)
जांच: STSF यह पता लगाने में जुटी है कि बृजमोहन कब से तस्करी में शामिल था और गिरोह में कितने लोग थे। जल्द ही और आरोपियों की गिरफ्तारी संभावित है।
