सदन में गूंजा वृद्ध और विधवा पेंशन राशि बढ़ाने का मुद्दा

मध्य प्रदेश में वृद्धावस्था और विधवा पेंशन योजनाओं की राशि में वृद्धि को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। भोपाल में इस मुद्दे ने मंगलवार को विधानसभा में जोर पकड़ा, जब बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने पेंशन राशि न बढ़ने को लेकर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव रखा।
इस प्रस्ताव पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने जवाब दिया कि सरकार समय-समय पर पेंशन राशि में वृद्धि करती रही है, और केंद्र सरकार का भी इसमें योगदान रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार पेंशन राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है, और मुख्यमंत्री जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेंगे।
दूसरी ओर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मांग की कि लाडली बहना योजना की तर्ज पर वृद्ध और विधवा पेंशन की राशि को बढ़ाया जाना चाहिए, क्योंकि मानवता के नाते यह जरूरी है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अन्य राज्यों में मध्य प्रदेश की तुलना में कई गुना अधिक पेंशन राशि दी जा रही है।
