मंत्री सारंग ने कहा, कांग्रेस पार्टी का विरोध... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-07-28 11:22:17
मंत्री सारंग ने कहा, कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन बचकाना
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर राज्य के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "विधानसभा सत्र की एक गरिमा होती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा उसका अनादर करने की कोशिश करती है। वरिष्ठ विधायकों द्वारा किया जा रहा ऐसा विरोध प्रदर्शन बचकाना है...कांग्रेस को अपने नेतृत्व, नीयत और नीति पर काम करना चाहिए..."
#WATCH | Bhopal: On Congress' protest on the first day of Madhya Pradesh Assembly monsoon session, State minister Vishvas Sarang says, "The Vidhan Sabha session has dignity, but the Congress Party always try to disrespect that. Such a protest, being conducted by the senior MLAs,… pic.twitter.com/ozE9hzkGl8
— ANI (@ANI) July 28, 2025
