ई-श्रम पोर्टल पर 5 सितम्बर तक करा लें पंजीयन

भोपाल। गिग एवं प्लेटफार्म श्रमिकों व अन्य असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए ई-श्रम पोर्टल www.eshram.gov.in पर अपने मोबाइल अथवा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। नि:शुल्क पंजीयन के लिए आधार नंबर, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर और आईएफएससी कोड सहित बैंक खाता नंबर जरूरी है। श्रम विभाग द्वारा इस संबंध में व्यापक अभियान शुरू किया गया है। पंजीयन प्रक्रिया 5 सितंबर तक चलेगी।

पंजीयन प्रक्रिया के तहत www.eshram.gov.in पर ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन पर क्लिक कर उपरोक्तानुसार समस्त जानकारी तथा चाही गई अन्य व्यक्तिगत जानकारी भरे जाने पर ई-श्रम कार्ड का प्रिंट प्राप्त होगा, जो आजीवन सम्पूर्ण भारत में मान्य होगा। पंजीयन से संबंधित किसी भी जानकारी अथवा समस्या के निदान के लिए 0731-2432822 पर संपर्क किया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story