शाजापुर: महाराजा होटल का शौचालय टूटा, स्कूटी चकनाचूर

By - हरिभूमि |2025-08-27 08:09:02
मध्य प्रदेश के शाजापुर में बुधवार सुबह हैरान कर देने वाली घटना हुई। नई सड़क स्थित महाराजा होटल की पहली मंजिल पर बना शौचालय अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में नीचे खड़ी स्कूटी चकूनाचूर हो गई। गनीमत रही कि आसपास कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा जनहानि हो सकती थी। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महाराजा होटल पीली मिट्टी से बना है। यह काफी जर्जर हो गया है। तीन साल पहले इसकी टीन शेड सड़क पर गिर गए थे।
