जनगणना-2027: CS की अध्यक्षता में हाईपॉवर कमेटी गठित

By - हरिभूमि |2025-08-27 07:58:48
मध्य प्रदेश सरकार ने जनगणना-2027 की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी गठित की गई है। कमेटी में 6 अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), तीन प्रमुख सचिव (पीएस) और 15 सीनियर अधिकारी शामिल किए गए हैं।
