भोपाल के BJP पार्षद को जान से मारने की मिली धमकी ... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-07-26 12:52:07
भोपाल के BJP पार्षद को जान से मारने की मिली धमकी
भोपाल के वार्ड-48 से बीजेपी पार्षद अरविंद कुमार वर्मा ने चूनाभट्टी थाने में आवेदन दिया है। जिसमें राहुल मीणा नामक शख्स द्वारा अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। उधर, पार्षद का कहना है कि अवैध गुमटियों का मुद्दा उठाने पर यह धमकी दी गई है।
