विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना, 2 सितंबर तक करें आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए विदेश में विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इसके लिए 2 सितंबर 2025 आवेदन किए जा सकते हैं। इस योजना के तहत स्नातकोत्तर, पीएच.डी., इंजीनियरिंग, प्योर साइंस, एप्लाइड साइंस, एग्रीकल्चर साइंस, मेडिकल, मैनेजमेंट, इंटरनेशनल कॉमर्स, एकाउंटिंग फाइनांस, फॉरेस्ट्री, नेचुरल साइंस, विधि और मानविकी जैसे विषयों में दी की जाएगी। 

पीएच.डी. के लिए आवेदक को स्नातकोत्तर में प्रथम श्रेणी या 60 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही दो वर्ष का अध्यापन, शोध, व्यावसायिक अनुभव अथवा एम.फिल. उपाधि आवश्यक है। 

स्नातकोत्तर के लिए स्नातक में प्रथम श्रेणी या 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। अधिकतम 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आवेदन पत्र का प्रारूप और नियम scdevelopmentmp.nic.in पर उपलब्ध हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story