नकली खाद-बीज और दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ होगा बड़ा एक्शन: शिवराज

By - हरिभूमि |2025-08-25 09:36:03
मध्य प्रदेश। नकली खाद-बीज और दवाएं बेचने वालों की खैर नहीं। प्रशासन इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा देश में हम नकली दवाइयाँ, नकली बीज, नकली खाद नहीं बिकने देंगे। उन्होंने बताया कि अभी करीब 30,000 दवाइयाँ बनती हैं, लेकिन 642 ही ऐसी हैं, जो फसलों के लिए फायदेमंद हैं। कुछ पर प्रयोग हो रहे हैं। किसानों को जो भी मिले वो शुद्ध हो और उनके लिए उपयोगी हो। इसके लिए अभियान चल रहा है।
