मध्यप्रदेश के दौरे पर जेपी नड्डा, आज पहुंचेंगे जबलपुर

By - हरिभूमि |2025-08-25 05:20:59
भोपाल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज मध्यप्रदेश के दौरे पर जबलपुर पहुंचेंगे। वे स्वास्थ्य सेवाओं और जनहितैषी पहलों का शुभारंभ करेंगे। श्योपुर और सिंगरौली में नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण होगा। धार, बैतूल, पन्ना और कटनी में पीपीपी मॉडल पर चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिए अनुबंधों पर हस्ताक्षर होंगे। डिजिटल नवाचार के तहत स्मार्ट चैटबॉट का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे प्रदेश में चिकित्सा अधोसंरचना, जनस्वास्थ्य सुरक्षा और तकनीक आधारित सेवाओं का विस्तार होगा।
