भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक आज भोपाल नगर... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-07-24 02:55:13
भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक आज
भोपाल नगर निगम परिषद की गुरुवार को बैठक होगी। सुबह 11 बजे से आईएसबीटी स्थित निगम ऑफिस के परिषद हॉल में होगी। बैठक हंगामेदार रहने के आसार है। विपक्ष सड़कों के गड्ढों का मुददा उठाएगा। टॉयलेट्स के रेट बढ़ाकर 10 रुपए करने और परिषद की बैठक समय पर नहीं होने का भी मुद्दा उठेगा। निगम की बैठक में इलाके और चौराहे का नाम बदलने के 2 प्रस्ताव आएंगे। पुराना शहर स्थित ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर राम बाग होगा।
