पन्ना में मजदूर दंपती को एक साथ मिले 8 हीरे

By - हरिभूमि |2025-07-23 17:32:45
पन्ना में मजदूर दंपती को एक साथ मिले 8 हीरे
छतरपुर जिले के कटिया गांव के मजदूर दंपती वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद एक साथ आठ हीरे मिले। इन हीरों की अनुमानित कीमत 10-12 लाख से अधिक बताई जा रही है। कटिया निवासी हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी ने बताया कि पिछले पांच साल से पन्ना की हीरा खदान में मजदूरी कर रहे थे। हाथों में छाले पड़ गए, लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ी।
