सागर: जेडी सहकारिता 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

By - हरिभूमि |2025-07-23 17:28:43
सागर: जेडी सहकारिता 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
सागर में EOW की टीम ने सहकारिता विभाग संयुक्त संचालक शिवेंद्र देव पांडेय को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। शिवेंद्र अपने दफ्तर में रिश्वत ले रहे थे। छतरपुर निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि सेल्समैन पद की अनुशंसा करने के एवज में उन्होंने यह राशि मांगी थी।
