जबलपुर: डिप्टी कमिश्नर के घर मिली बाघ की खाल

By - हरिभूमि |2025-07-23 11:09:22
जबलपुर: डिप्टी कमिश्नर के घर मिली बाघ की खाल
जबलपुर: आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के खिलाफ जांच कर रही EOW की टीम को उनके आधारताल स्थित बंगले से बाघ की खाल मिली है। 30 साल पुरानी इस खाल को बैठने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। वन विभाग ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत केस दर्ज कर खाल जब्त कर ली है। मंगलवार को EOW ने उनके यहां से 5 करोड़ 89 लाख 95 हजार 624 रुपए की अनुपातहीन संपत्ति बरामद की है।
