भोपाल : देहदानी के निधन पर गार्ड ऑफ ऑनर भोपाल... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-08-23 07:54:22
भोपाल : देहदानी के निधन पर गार्ड ऑफ ऑनर
भोपाल में पहली बार किसी देहदानी को 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर सम्मानित किया गया। गांधी मेडिकल कॉलेज में 79 वर्षीय दिवंगत रमा को शासन के आदेश पर यह सम्मान दिया गया। यह कॉलेज के इतिहास में पहला अवसर था जब किसी मृत देह को राजकीय सम्मान प्राप्त हुआ।
