भोपाल में VIP गाड़ी से ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

By - हरिभूमि |2025-07-22 10:31:42
भोपाल में क्राइम ब्रांच ने फिल्मी अंदाज में ड्रग्स तस्कर यासीन उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया। यासीन के पास से 100 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक पिस्टल बरामद हुई। उसकी व्हाइट स्कॉर्पियो पर विधानसभा का पास लगा था। देर रात शाही दरबार के पास हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस और यासीन के बीच झड़प भी हुई। जांच में खुलासा हुआ कि क्लब 90 में ड्रग्स का अवैध कारोबार चल रहा था, जहां लव जिहाद के आरोपी छात्राओं को लाते थे। पुलिस को ड्रग्स तस्करी के बड़े नेटवर्क का शक है और चार मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है। अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
