बालाघाट में ED का एक्शन, 1.49 करोड़ की 26 अचल संपत्तियां कुर्क

By - हरिभूमि |2025-08-22 02:59:15
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), भोपाल ने बालाघाट में रकम दोगुनी करने के स्कैम में 1.49 करोड़ की 26 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है, अधिकारियों ने गुरुवार को यहाँ बताया।
ईडी ने इससे पहले धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत 2.98 करोड़ रुपये मूल्य की 25 अचल संपत्तियों को कुर्क किया था।
ईडी ने बालाघाट जिले के दो पुलिस थानों में अनियमित जमा योजना प्रतिबंध (बीयूडीएस) अधिनियम, 2019 और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत तीन प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जाँच शुरू की।
