अरबिंदो अस्पताल: सीनियर सिटीजन को बड़ी राहत, बनेंगे वरिष्ठ नागरिक कार्ड

By - हरिभूमि |2025-08-22 02:56:22
इंदौर: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े निजी हॉस्पिटल श्री अरबिंदो अस्पताल ने वृद्धजनों की स्वास्थ्य सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वरिष्ठ नागरिक कार्ड बनाए जाने का ऐलान किया है। प्रबंध निदेशक डॉ. महक भंडारी ने यह घोषणा गुरुवार को वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में की। बुजुर्गों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए, डॉ. भंडारी ने कहा कि कई वरिष्ठ नागरिक इतने कमज़ोर हो जाते हैं कि उन्हें एक्स-रे जैसी बुनियादी जाँच के लिए भी अस्पताल लाना मुश्किल हो जाता है।
