159 करोड़ में बनेंगे 102 नए फ्लैट

By - हरिभूमि |2025-07-21 08:45:28
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अरेरा हिल्स स्थित विधायक विश्राम गृह के पुनर्निर्माण कार्य का भूमिपूजन करते हुए पहले चरण की शुरुआत की। उन्होंने निर्देश दिए कि दूसरे चरण की तैयारी भी तुरंत शुरू की जाए। इस प्रोजेक्ट में विधायकों के लिए स्विमिंग पूल सहित अत्याधुनिक सुविधाओं वाले 102 फ्लैट बनाए जाएंगे, जिन पर लगभग 159 करोड़ रुपए खर्च होंगे। करीब 66 साल पुराने रेस्ट हाउस की जगह बनने वाले ये नए आवास तकनीक, सुरक्षा और ऊर्जा की दृष्टि से पूरी तरह आधुनिक होंगे, जिससे जनप्रतिनिधियों को कार्य में सुविधा मिल सकेगी।
