अर्चना तिवारी बरामद, भोपाल में आज खुलासा करेगी पुलिस

By - हरिभूमि |2025-08-20 04:35:05
इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान रहस्यमयी तरीके से लापता हुई कटनी की अर्चना तिवारी को पुलिस ने नेपाल बार्डर से बरामद किया है। पुलिस उसे भोपाल ला रही है। आज (20 अगस्त 2025) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करेगी। जांच में ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में पदस्थ कांस्टेबल राम तोमर का नाम भी सामने आया। उसने ही अर्चना ट्रेन टिकट बुक कराया था।
