सीएम मोहन आज विदेश में कब, क्या करेंगे मध्य... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-07-19 02:29:18
सीएम मोहन आज विदेश में कब, क्या करेंगे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश दौरे का आज अंतिम दिन है। स्पेन के बार्सिलोना में अपने प्रवास के चौथे दिन सीएम शहर की सांस्कृतिक और स्थापत्य धरोहरों का भ्रमण करेंगे। दिन की शुरुआत विश्व प्रसिद्ध पार्क गुएल से होगी, जो प्रकृति और वास्तुकला के अनूठे संगम का प्रतीक है। इसके बाद सीएम सागरादा फैमिलिया चर्च का दौरा करेंगे। साथ ही सीएम वे पिकासो संग्रहालय भी जाएंगे। दिन के अंत में मुख्यमंत्री डॉ. यादव बार्सिलोना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
